बेगूसराय : नई बालू नीति के विरोध में जाप ने आक्रोश मार्च निकाल सीएम का फूंका पुतला
पिंकल कुमार
बेगूसराय में गुरूवार को बिहार सरकार की तानाशाही बालू नीति से आक्रोशित होकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्रैफिक चौक पर पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जप युवा जिलाध्यक्ष समीर चौहान ने कहा कि सरकार की तानाशाही बालू नीति के कारण बिहार के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बालू के रोजगार से जुड़े हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. माननीय उच्च न्यायालय के बालू के संबंध में दिए गए आदेश की भी अवहेलना की जा रही है. बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने के बदले बालू के छोटे-छोटे रिटेलरों और आम आदमी को बेवजह परेशान किया जा रहा है. चार हजार रुपया प्रति ट्रैक्टर मिलने वाला बालू आज 10 हजार रूपया प्रति ट्रैक्टर भी मुश्किल से मिल रहा है. इसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग करता है. साथ ही साथ बालू को आम जनता के लिए उचित कीमत पर उपलब्ध करने की मांग करता है. मांग की पूर्ति नहीं होने हमारा संगठन चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा. जन समस्याओं पर हमारा संगठन गंभीर दृष्टिकोण रखता है.
Comments are closed.