Abhi Bharat

बेगूसराय : कुलभूषण जाधव की पत्नी व माँ के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में अभाविप ने पाकिस्तानी झंडे व पाकिस्तान के पीएम का पुतला जलाया

पिंकल कुमार 

बेगूसराय में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव से मिलने गये उसकी पत्नी और माँ के साथ पकिस्तान में हुए दुर्व्यवहार खिलाफ आक्रोश मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के झंडे जलाने के साथ साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया.

इस आक्रोश मार्च का नेतृत्व अभाविप के नगर उपाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह और कॉलेज मंत्री राजा कुमार ने किया. इस अवसर पर छात्रों ने जम कर नारे लगाए. पाकिस्तान सरकार शर्म करो. जाधव की पत्नी और माँ के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर माफी मांगो. पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करो. छात्र उठा है अब ललकार नहीं सहेगा देश के माँ बहनों के साथ दुर्व्यवहार आदि के नारे लगाए. इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी और विभाग संयोजक अजय कुमार ने कहा कि पाकिस्तान जो कि भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम करता है. भारत का दुश्मन देश है. दुसरे तरह भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को झूठा आरोप लगा कर पाकिस्तान जेल में बंद किया हुआ है. जब जाधव की पत्नी और माँ उनसे मिलने गए तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इससे पुरे देश में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान पर कठोर करवाई करनी चाहिए. सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा. वहीं नगर मंत्री घनश्याम देव और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरूण कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने को लेकर भारत को पहल करनी चाहिए. जिस तरह से जाधव की पत्नी और माँ की चूड़ी-बिंदी व चप्पल उतरवाया गया, इससे पुरा भारत अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाए. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिगत कुमार व नगर उपाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि पाकिस्तान जिस तरह भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, सीमा पर गोलीबारी कर रहा है, अब समय आ गया कि आर पार की लड़ाई लड़ी जाए.

मौक पर नगर सह मंत्री आजाद कुमार, पुरुषोत्तम प्यारे. सोनू कुमार, अंकुर गौतम, अमित, दीपक शर्मा, रामप्रकाश राजा व दीपक सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.