बेगूसराय : अलग-अलग मामलों में 102 अपराधी और वारंटी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व लूट की सामान बरामद
पिंकल कुमार
बेगूसराय में बढ़ती आपराधिक वारदातों के बाद राज्य मुख्यालय द्वारा भेजी गई नई टीम ने अब रंग दिखाना शुरू कर दिया है. नए पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार और सदर एसडीपीओ मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में पूरे जिले में लगातार की गई छापेमारी में पुलिस को भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, लूटी गई समान व चोरी की हुई समान सहित बड़े कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है.
दो दिनों के स्पेशल ऑपरेशन में सभी इलाकों में एक साथ सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. जिसमे 102 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. नगर थाना इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 चोरी और छिनतई की घटना का उद्भेदन किया है. जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अप्राद्धियो ने दो चोरी और चार छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. वही मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दो अपराधियों को दो देशी पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस और गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को आशंका है कि हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी किसी की हत्या की नीयत से जा रहे थे. वही बलिया थाना पुलिस ने पवन साह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गत 4 अगस्त को अज्ञात की हुई हत्या मामले में पवन ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वहीं अन्य थाना इलाको के द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमे टोटल गिरफ्तारी 102 है जो बहुत बड़ा आंकड़ा है.
Comments are closed.