बेगूसराय : बालिका गृह में रहने वाली लड़की की किडनी निकाले जाने की बात पर जांच को पहुंची टीम
पिंकल कुमार
मुजफ्फरपुर बालिका गृह मे यौन शोषण के सनसनीखेज खुलासे के बाद बेगूसराय बालिका गृह की एक लड़की की किडनी निकाले जाने की शिकायत ने सरकार को हिला कर रख दिया है. आनन फानन में बेगूसराय बालिका गृह की जांच के लिए एक टीम भेजी गई है.
बता दें कि जांच अभी चल ही रही है. लेकिन, किडनी निकालने का मामला बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने चम्पारण का बताया. बेगूसराय मे संचालित बालिकागृह का निरीक्षण पटना से आयी टीम ने बारीकि से किया. इसके तहत बालगृह मे रह रही लड़कियो से पुरी जानकारी टीम के सदस्यो ने लिया. पर अच्छी खबर यह निकली की यहां रह रही लड़कियो ने खुद को सुरक्षित बताते हुए एक बेहतर जिदंगी जीने की बात कही.
जांच अधिकारियो के मुताबिक यहां की लड़कियो ने बताया कि वो पढ़ लिखकर एक बेहतर जिदंगी जीने की चाहत रखती है. पर इनको बेतहतर शिक्षा संस्था के द्वारा प्रदान नही की जा रही है. इस सबंध मे आदेश दिया गया है. वही जांच टीम ने किडनी बेचने के मामले मे यह कहा है की उन्हे जानकारी मिली है. इसकी जांच जल्द ही की जाएगी.
Comments are closed.