Abhi Bharat

बेगूसराय : विभिन्न थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब बरामद, छ: धंधेबाज गिरफ्तार

पिंकल कुमार

बेगूसराय में सोमवार को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की. वहीं मामले में छ: शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि विदेशी शर्मा पिता रामस्वरूप शर्मा के घर में शराब की बहुत बड़ी खेप आई है. जिसके बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी में करीब 400 काटूर्न अंग्रेजी शराब बरामद किया. मौके पर से रामप्रवेश शर्मा नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. दूसरी तरफ मुफस्सिल थाना ने ही एक पिकअप वैन से करीब 97 कार्टून 20 पीस खुला शराब जो भूसा के नीचे में रखकर तस्करी किया जा रहा था को जब्त किया.पुलिस ने ट्रक चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

वहीं दूसरी तरफ मटिहानी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिहमा पथला टोल से 200 कार्टून शराब ट्रक पर लदे पंजाब निर्मित बरामद किया. जो लगभग 1800 लीटर शराब है. मटिहानी थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सिहमा में अवैध रूप से ट्रक से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. तत्काल सूचना पर छापेमारी किया गया जिसमें ट्रक पर से उतारते हुए शराब को बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को देख शराब उतारने बाले लोग फरार हो गए, पर चालक हरियाणा राज्य के गुरुवचन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि शराब आलू के नीचे में छुपा कर लायी गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जंहा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आलू लदे ट्रक और शराब को जप्त कर थाना पर लाया गया है. इस मामले में सिहमा निवासी बालो यादव, इंद्र यादव सहित अन्य को नामजद किया गया है.

वहीं बलिया थाना की पुलिस ने सुबह 10 बजे गुप्त सूचना पर धर्मेंद्र पासवान उर्फ दारू पासवान पिता स्वर्गीय सुरेश पासवान के घर से 10 बोतल आरएस निप्स, 180 एम एल दारू बरामद हुआ है. साथ में धारो पासवान भी गिरफ्तार हो गया है. पुलिस बारीकी से छानबीन व पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि धारो पासवान पहले से ही वारंटी था, पुलिस इसे पहले से ही तलाश रही थी.

You might also like

Comments are closed.