बेगूसराय : रामनवमी के अवसर पर निकली भव्य शोभा यात्रा, श्रीराम के जयघोष से गूंजा शहर
पिंकल कुमार
बेगूसराय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं राष्ट्रवादी मंच के द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर जीडी कॉलेज से शोभा यात्रा निकाली गयी. जो कि हर हर महादेव चौक, सुभाष चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, विवेकानंद चौक, नगर थाना होते हुए जयमंगला गढ़ में जाकर समाप्त हुयी.
इस अवसर पर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. रामलला जाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, जय श्रीराम, वंदे मातरम, जय श्रीराम आदि के नारे लगाए. वहीं इस मौके पर विभाग संयोजक अजय कुमार और कार्यक्रम संयोजक सत्यजीत कुमार ने कहा कि राम नवमी के अवसर पर आज यह शोभायात्रा विद्यार्थी परिषद एवं राष्ट्रवादी मंच के द्वारा निकाली गयी. इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में छात्र युवा मौजूद थे एवं सभी में जबरदस्त उत्साह था. सभी छात्रों ने अनुशासन में रहकर शोभा यात्रा को सफल बनाया. राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य अजीत चौधरी एवं विभाग संयोजक अजय कुमार ने कहा कि शोभा यात्रा निकालने का मुख्य मकसद मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों को छात्र-युवाओं में पहुंचाना है.
शोभायात्रा में काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. वहीं सदर एसडीओ, एएसपी एवं नगर थाना प्रभारी पुरे शोभायात्रा के दौरान मौजूद रहें. इस शोभायात्रा में विकास गौतम, संजय गौतम, मृत्युंजय कुमार, बृजेश कुमार, बजरंग दल के विभाग संयोजक शुभम भारद्वाज, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री, शुभम कुमार, राहुल कुमार, सोनू, अजीत भारद्वाज, अनीता रॉय, राहुल कुमार, आयुष कुमार, अमित कुमार, आशुतोष कुमार, हीरा, गौरव, रवि कुमार, सोनू कुमार, अरुण कुमार व नंदन कुमार सहित भाजपा हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल और अभाविप के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.