Abhi Bharat

बेगूसराय : टिकट मिलने के बाद पहली बार आये गिरिराज सिंह ने सिमरिया धाम पर की पूजा-अर्चना

पिंकल कुमार

https://youtu.be/-TCqajRBDFE

बेगूसराय में शुक्रवार को भाजपा के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय लोक सभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी गिरिराज सिंह उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार बेगूसराय पहुंचे. सर्वप्रथम उन्होंने सिमरिया गंगा धाम स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद काली मां से प्रार्थना की एवं जीत की दुआएं मांगी. इस मौके पर गिरिराज सिंह के सैकड़ों समर्थक तथा भाजपा के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे.

मीडिया से सर्वप्रथम रूबरू होते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं बल्कि देश के गद्दार से है और हम गद्दार को ही परास्त करने के लिए बेगूसराय आए हैं. कन्हैया का नाम लिए बगैर गिरिराज सिंह ने कन्हैया को आड़े हाथों लिया और कहा कि जो लोग देशद्रोही हैं वह आज जीत का ख्वाब देख रहे हैं. लेकिन हम एनडीए के कार्यकाल में हुए विकास की बदौलत चुनाव मैदान में आए हैं.

वहीं महागठबंधन के संबंध में गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन नहीं महा ठग बंधन है और महाठगबंधन से हमारी कोई लड़ाई नहीं है. हम देश के गद्दार को हराने आए हैं और हराकर ही दम लेंगे. इसके बाद गिरिराज सिंह सिमरिया से निकलकर अपने समर्थकों के साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री राम लखन सिंह से मुलाकात करेंगे फिर बेगूसराय पहुंचकर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेगें.

You might also like

Comments are closed.