बेगूसराय : फ्रेंड्स ऑफ आंनद के कार्यकर्त्ताओं ने जलाया पाकिस्तानी झंडा

पिंकल कुमार
बेगूसराय में सोमवार को वीर जवानों की शहादत पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक चौक पर पाकिस्तान का झंडा जलाकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. वहीं पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने की मांग की.
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान अभी अमर शहीदों की शहादत का बदला चाह रहा है. पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. वीर शहीदों की शहादत से सारा देश मर्म आहत हो उठा है. हम लोग केंद्र सरकार से सेना को खुली छूट देने की मांग करते हैं. कश्मीर से धारा 370 खत्म करने की मांग करते हैं. कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं. आतंकवाद का खात्मा करने की मांग करते हैं. एक दिन के लिए अगर सीमा पाकिस्तान की खोल दी जाए तो देश के तमाम युवा पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर नेस्तनाबूद करने का माद्दा रखते हैं.
मौके पर जिला संयोजक रमन शार्दुल, सदर प्रखंड संयोजक नीतीश नंदन, सदर प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार, छात्र जिलाध्यक्ष मनीष कर्ण, छात्र नेता ललन कुमार, मीडिया प्रभारी हिमांशु शेखर, मुरारी सिंह, सौरभ कुमार, ललन टाइगर, सदर प्रखंड सचिव सिकंदर, नाव कोठी प्रखंड अध्यक्ष रवि कांत सिंह व मुस्कान कुमार के साथ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का समूल नाश करने की मांग की.
Comments are closed.