Abhi Bharat

बेगूसराय : महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव हिंसा के विरोध में फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद ने ने निकला आक्रोश मार्च

पिंकल कुमार

बेगूसराय में बुधवार को फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद ने महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुई जातीय हिंसा के विरोध में वीर कुंवर सिंह चौक से ट्रैफिक चौक तक आक्रोश मार्च निकालकर जमकर प्रदर्शन किया.

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युवा नेत्री रुपम कुमारी ने कहा कि देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की साजिश राजनीतिक दलों और नेताओं के द्वारा की जा रही है. इसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं. सदियों से भारतवर्ष में सभी धर्मों और जातियों के लोग अमन  चैन और आपसी भाईचारे के साथ रहते आ रहे हैं. वोट बैंक की राजनीति के कारण उन्हें आपस में लड़ाया जा रहा है. सभी धर्म और जातियों के लोगों को एक-दूसरे के रीति-रिवाज और परंपराओं का आदर करना चाहिए. उन्हें कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे किसी दूसरी जाति और धर्म की भावनाएं आहत हो.

वहीं जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि जो युद्ध अंग्रेजो ने भारतीयों के साथ लड़ा था उस युद्ध के नाम पर जश्न मना कर नेताओं के द्वारा समाज बांटने की घटिया साजिश की जा रही थी. महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुई जातीय हिंसा में दोषी व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए जिस से भविष्य में कोई इस तरह की हिमाकत करने की जुर्रत ना कर सके. प्रदीप ने कहा कि हमारा संगठन भीमा कोरेगांव घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग करता है. जिससे इस घटना से जुड़े हुए सफेदपोश साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जा सके.

You might also like

Comments are closed.