बेगूसराय : आउटसोर्सिंग आरक्षण के खिलाफ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध मार्च
पिंकल कुमार
बेगूसराय में गुरूवार को आउटसोर्सिंग में दिए गए आरक्षण के खिलाफ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर जमकर प्रदर्शन किया और ट्रैफिक चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद के कार्यकर्ताओं का क्रांतिकारी जत्था धनंजय कुमार और किशन कुमार के नेतृत्व में सरकार विरोध में गगनभेदी नारेबाजी करता हुआ वीर कुंवर सिंह चौक स्थित पार्टी कार्यालय से निकला और लोहिया नगर रेलवे गेट होते हुए ट्रैफिक चौक पहुंचा. जहां शशिकांत सिंह की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित हुई. सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि जातिगत आधार पर दिए गए आरक्षण का हमारा संगठन भरपूर विरोध करता है. आरक्षण का मापदंड आर्थिक आधार पर तय होना चाहिए ना कि जाति के आधार पर. सभी जातियों में गरीब और अमीर दोनों तरह के लोग हैं. अमीर लोगों को आरक्षण के लाभ से वंचित किया जाना चाहिए और गरीब लोगों को चाहे वह किसी भी जाति और धर्म के हो आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए. जिससे समाज में वैमनस्य ना फैले. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो हमारा संगठन चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा. वहीं जिला संयोजक रमन शार्दुल ने कहा कि मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू होने के बाद एक तो इसी तरह से एक खास वर्ग के लोगों को नौकरी नहीं मिल पा रही थी. आउटसोर्सिंग में आरक्षण के बाद एक खास वर्ग के लोगों को नौकरी मिलने की रही सही संभावना भी खत्म हो गई और अब यह सरकार जो सभी वर्गों के वोट से जीत की है. निजी क्षेत्रों में और पैक्स चुनाव जो पूर्ण रुप से किसानों का चुनाव होता है. उसमें भी आरक्षण की बात कर एक खास वर्ग के लोगों की कमर तोड़ने की तैयारी कर रही है .यह नाकाबिले बर्दाश्त है. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन सड़क से संसद तक इस हकमारी के विरुद्ध संघर्ष करने को कृतसंकल्पित है. हमारा संगठन आरक्षण का विरोध नहीं करता बल्कि उसे आर्थिक आधार पर तय करने की मांग करता है. मंडल कमीशन की सिफारिशों पर भी पुनर्विचार करने की जरूरत है. अगर हमारी मांगों को अनसुना किया गया तो जनाक्रोश सड़क पर उतर कर आंदोलन में परिणत हो जाएगा.
सभा का संचालन बंटी कुमार ने किया. मौके पर मोनू कुमार, प्रियांशु कुमार, सौरव कुमार, हुलास कुमार, राजा कुमार, चुनचुन राम, मोहम्मद रब्बान, मोहम्मद असगर, बंटी कुमार, दिनेश सिंह व रंजीत कुमार के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.