Abhi Bharat

बेगूसराय : महिषासुर की सवारी पर बैठ सेल्फी लेने के दौरान चार युवकों की नदी में डूबकर मौत

पिंकल कुमार

बेगूसराय में चैत्र नवरात्र के अवसर पर आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान चार युवक एक साथ बुधवार को उस समय सिमरिया स्थित गंगा नदी में डूब गए जब महिषासुर की सवारी भैंसे पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे.

मृतकों में सिंघौल ओपी क्षेत्र के महारत पुर गांव निवासी शैलेश झा का पुत्र 22 वर्षीय विकास झा, विमलेश झा का पुत्र 23 वर्षीय अखिलेश झा, शिव देव साहब का पुत्र 22 वर्षीय सोनू शाह तथा तेघड़ा थाना क्षेत्र के बिडोली निवासी संजीत शर्मा का पुत्र 17 वर्षीय राजकुमार शामिल हैं. चारों युवकों के एक साथ गंगा नदी में डूबने से सिमरिया ही नहीं बल्कि पूरे जिले में सनसनी फैल गई. घटना को लेकर पूरे महाराथपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराथपुर गांव में चैत्र नवरात्र को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर 9 दिनों तक पूजा हुई. बुधवार को मूर्ति विसर्जन के लिए गांव के लोग एक साथ जुट कर सिमरिया गए थे. सिमरिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान उक्त चारों युवक महिषासुर के भैंसे पर बैठकर सेल्फी ले रहे थे. तभी मूर्ति पलट गई और चारों युवक मूर्ति के नीचे पानी में दब गए. लोगों ने बताया कि उक्त चारों युवकों को पानी में तैरने नहीं आ रहा था. वहीं मूर्ति के नीचे दवा एक युवक महारथपुर निवासी अवधेश झा का पुत्र अंशु झा किसी तरह से तैर कर बाहर आ गया जिससे उसकी जान बच गई.

इधर चारों युवकों का शव सदर अस्पताल पहुंचते ही देखने वालों का जमावड़ा लग गया. नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह व उपमहापौर राजीव रंजन, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस नेता अभय कुमार सिंह, सार्जन सदर एसडीओ जनार्दन कुमार, सदर एसडीपीओ  सह एएसपी मिथिलेश कुमार, एएसपी अभियान अमृतेश कुमार आदि सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से बातचीत की. वहीं सदर एसडीपीओ एवं सदर एसडीओ ने बताया कि यह एक आपदा है. सभी मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपए का मुआवजा सरकार की ओर से दी जाएगी.

You might also like

Comments are closed.