Abhi Bharat

बेगूसराय : जेल से बाहर निकलने पर पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने न्यायालय पर जतायी आस्था

पिंकल कुमार

https://youtu.be/h_lrZFp1fpA

बेगूसराय के मंडल कारा में लंबे समय से बंद पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा बुधवार को जमानत पर रिहा हो गयी.

बताते चलें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा का इस मामले में नाम सामने आया था. उसके बाद सीबीआई ने मंजू वर्मा के बेगूसराय चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी. इस दौरान सीबीआई के द्वारा 50 अवैध कारतूस बरामद की गई थी. इसी मामले में मंजू वर्मा पिछले 3 महीने से भी अधिक समय से मंडल कारा बेगूसराय में बंद थी.

गौरतलब है कि 12 मार्च मंगलवार को पटना उच्च न्यायालय ने मंजू वर्मा को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था और इसी आलोक में आज मंजू वर्मा की जमानत हो पाई. जेल से निकलने के दौरान मंजू वर्मा के समर्थकों की खासी भीड़ मंडल कारा के सामने मौजूद रही और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. मीडिया से रूबरू होते हुए मंजू वर्मा ने सिर्फ इतना कहा कि मुझे न्यायालय पर भरोसा था, भरोसा है और आगे भी भरोसा रहेगा.

You might also like

Comments are closed.