Abhi Bharat

बेगूसराय : शराब व हथियारों के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

पिंकल कुमार

बेगूसराय में नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार और सदर एसडीपीओ मनोज तिवारी के नेतृत्व में बेगूसराय पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जहां 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं भारी मात्रा में शराब, पिस्टल व जिंदा कारतूस चोरी की बाइक और टवेरा गाड़ी को भी जब्त किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त को एक व्यक्ति को जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाले कुख्यात अपराधी सौरभ सिंह को मटिहानी थाना पुलिस ने 17 कार्टून विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. सौरभ पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं और उन तमाम मामलों में सौरभ की संलिप्तता और अपराधिक इतिहास को पुलिस खंगालने में जुटी है.

पुलिस को दूसरी बड़ी उपलब्धि शाहपुर कमाल थाना इलाके से मिली जहां 80 कार्टून रॉयल स्टेज शराब के साथ मिथिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया. मिथलेश यादव के पास से शराब के साथ साथ एक देसी मार्केट एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. वहीं तीसरी बड़ी उपलब्धि नगर थाना पुलिस के हाथ लगी जहां ज्ञान भारती स्कूल के पास अपराध की योजना बनाते दो कुख्यात अपराधी एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिए गए. गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर सभी उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचनातंत्र के जरिये तीनो थाना इलाके में अपराधियो के गतिविधि की सूचना मिल रही थी. जिसमे सदर एसडीपीओ मनोज तिवारी के नेतृत्व में अलग अलग तीन टीम बनाकर करवाई की गई तो इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी.

You might also like

Comments are closed.