बेगूसराय : कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली

नूर आलम
बेगूसराय में मंगलवार की रात बखरी मुख्य बाजार के पुरानी दुर्गा मंदिर के समीप कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. लाडली गारमेंट्स स्टोर में लगभग 9ः30 बजे आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है.
स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त दुकान से धुआं निकलता देख इसकी सूचना स्टोर के मालिक विजय पोद्दार को दिया. जब तक दुकान खुली उससे पहले ही आग की लपटें दुकान को अपने चपेट में ले चुकी थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर किया. लेकिन स्थानीय लोगों से आग पर काबू नही ही पाया. घटना के आधे घंटे के बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची. जिसके बाद दमकल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग एवं अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया.
इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. आग पर काबू पाने के दौरान आग बुझा रहे एक युवक को गंभीर रूप से चोटे आयी. जिसका इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा हैं. बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. लगभग पाँच लाख की संपत्ति का जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Comments are closed.