Abhi Bharat

बेगूसराय : फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से किसानों ने दिया धरना

नूर आलम

बेगूसराय केे नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के बीमा राशि से वंचित किसानों ने पीएनबी नावकोठी पर गुरूवार को आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन किया. बीमा लाभ से वंचित किसानों ने बैंक प्रबंधन एवं बीमा कंपनी के विरूद्ध जमकर नारे बाजी करते हुए बीमा राशि की मांग की.

किसानों ने बताया कि 2016-17 के खरीफ फसल सुखे की वजह से चौपट हो गयी थी, जिससे किसानों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इन किसानों ने बीमा कंपनी को प्रीमियम की राशि का भूगतान किया था, पंरतु 1150 किसानों के खाते से बीमा प्रीमियम की राशि काटी गयी परंतु बजाज एलियांज बीमा कंपनी द्वारा मनमानी तरीके से 519 किसानो को ही बीमा का लाभ दिया गया. शेष 631 किसान इस लाभ से वंचित हो गये. बजाज एलियांज बीमा कंपनी के बिहार प्रमुख ने बैंक प्रबंधक को बताया कि नावकोठी के किसानों को मिली बीमा की राशि अन्य जगह की है, यहां सुखाड़ का प्रतिशत शून्य रहा है. इसलिए इस प्रखंड के किसानो को इसका लाभ नही मिलना चाहिए. इस बात से धरना पर बैठे किसान आग बबूल हो उठे. बैंक प्रबंधक राकेश कुमार झा ने बताया कि वे किसानों के समस्याओं के साथ हैं तथा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं धरना की खबर पाकर पीएनबी के डीसीओ मो कासीम ने बताया कि किसानों के साथ पूरे जिला मे कंपनी वालों ने भारी अनियमितता की है. वरीय पदाधिकारियों को इस संदर्भ में सूचित किया गया है.

धरना स्थल पर पृथ्वीराज सिंह, केशरीनंदन मिश्र, मुखिया रोहित, कुमार, मो इसराफिल, हरेराम सिंह, श्यामसुंदर राय, चन्द्रशेखर राय, उपेन्द्र सिंह, शिवराज रजक, मो नाजीम, तरूण कुमार, राजेश कुमार, मनोज पाठक, विन्देशवरी चौधरी, मो अब्दुल सहित लगभग तीन सौ किसानो ने हिस्सा लिया. धरना सभा की अध्यक्षता विश्वनाथ दास, संचालन मृत्युंजय सिंह ने किया.

You might also like

Comments are closed.