Abhi Bharat

बेगूसराय : नकली डीजल बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

नूर आलम

बेगूसराय पुलिस ने किरासन तेल से नकली डीजल बनाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से 13 हजार चार सौ लीटर किरासन तेल एवं किरासन तेल से डुप्लीकेट डीजल बनाने वाला 20 किलो केमिकल भी बरामद किया गया है.

शनिवार को एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिंघौल ओपी क्षेत्र के बाघमारा गांव में विंदेश्वरी शाह के घर छापेमारी किया गया. जहां किरासन तेल 63 ड्राम एवं 20 जरकीन में अवैध भंडारण किया गया 13 हजार चार सौ लीटर किरासन तेल, किरासन तेल में मिलाकर डीजल बनाने वाला 20 किलो केमिकल, दो सौ लीटर का 18 खाली ड्रम, 40 लीटर का एक खाली जरकीन, 5 लीटर वाला दो मापक, दस लीटर वाला एक मापक, दो मीटर का चार पाइप, एक मारुति भान, तीन राजदूत बाइक एवं डीजल बिक्री का एक लाख छह हजार 620 रुपया नगद बरामद किया गया.

इस मामले में विन्देश्वरी साह के पुत्र इंद्रदेव साह, बबलू साह, कृषणनंदन साह तथा इंद्रदेव साह के पुत्र राज कुमार साह, श्रवण साह एवं तिलरथ निवासी विमल कुमार को हिरासत में ले लिया गया है. इसी मामले की छानबीन में श्रवण कुमार महतों के घर छापेमारी किया गया. जहां से एक होंडा बाइक एवं 375 एमएल के एक बोतल शराब के साथ श्रवण कुमार महतों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

You might also like

Comments are closed.