बेगूसराय : नकली डाबर गुलाब जल बनाते दो सगे भाई गिरफ्तार

नूर आलम

Read Also :
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर सहायक थाना गढ़हारा की पुलिस ने दो भाईयों को डाबर कंपनी का नकली गुलाबजल बनाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. मौके पर से पुलिस ने 50 एमएमल की 690 शीशी तथा 7402 कंपनी का स्टीकर बरामद किया एवं 10 एमएल वाला एक केमिकल की बोतल बरामद किया.
गिरफ्तार दोनो अपराधियों की पहचान इन्द्रदेव रजक के पुत्र रवि कुमार रजक एवं राजा कुमार रजक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गढ़हारा पुलिस के अनुसार, दोनो भाई काफी दिनों से नकली गुलाब जल बनाकर मार्किट में सप्लाई करने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि इनके बनाये नकली गुलाब जल कहां कहां सप्लाई होते थे.
Comments are closed.