बेगूसराय : ट्रेन से गिर कर बड़े भाई की मौत, बचाने के लिए कूदे छोटे भाई की भी हालत गंभीर
नूर आलम
बेगूसराय के एक युवक की ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. जबकि युवक को बचाने के लिए ट्रेन से कूदे उसके छोटे की हालत काफी गंभीर है. घटना बाढ़ के हाथीदह जंक्शन की है.
बताया जाता है कि नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गाँव निवासी निरंजन राय के दो बेटों में से छोटा बेटा दिल्ली रहकर कम्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. जिसे दिल्ली में डेंगू बुखार हो गया. जिसकी सुचना मिलने के बाद उसका बड़ा भाई 24 वर्षीय अमित रंजन उसे दिल्ली से घर लाने गया. दोनों भाई दिल्ली से घर आ रहे थे. इस दौरान बुधवार को ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण दोनों ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े थे. हाथीदह जंक्शन पर अचानक पैर फिसल जाने के कारण अमित रंजन ट्रेन से गिर गया. वहीं उसे गिरता देख बचाने के लिए उसके छोटे भाई सुमित रंजन ने भी ट्रेन से छलांग लगा दी. घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वहीं गुरुवार को अमित रंजन की बाढ़ अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों समेत पुरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी. विदित हो कि अमित की शादी चार साल पहले हुई थी. उसके निधन पर समसा मुखिया हेमा मौर्य, रामजलेश्वर सिंह, सरपंच राम बसंत महतो, पंसस मनोज महतो, पूर्व प्रमुख विद्यनन्द महतो आदि ने उचित मुआवजा की मांग की है. इन जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है.
Comments are closed.