Abhi Bharat

बेगूसराय : जिले भर में धूम-धाम से मनाया गया जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी

नूर आलम

बेगूसराय में शनिवार को दारूल उलूम अहले सुन्नत रिजविया अम्जदिया, देवना के बैनर तले लोगों ने बड़ी धूमधाम से जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुरे जिला में लोगों ने शांतिपूर्वक जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी जुलूस निकाला.

पैगम्बर मुहम्मद का जन्म दिवस बारावफात के मौके पर शहर भर मे जुलूस निकाले गए और इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद सल्ललाहो अलैहे वसल्लम का जन्म दिवस के अवसर पर पूरा शहर जश्नो में डूबा रहा. सुबह करीब 9 बजे से यह जुलूस देवना गवां स्थित मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत रिजविया अम्जदिया के अलावा जैमर,मोसादपुर, हरपुर होते हुए जत्था गोविंदपुर गांव पंहुचा. गोविंदपुर और देवना का जत्था एक साथ होकर वहा से हरपुर, दस नंबर गेट होते हुए देवना चौक निकाले. फिर चौक से देवना गावं स्तिथ मदरसा पंहुचा और फातियाखानी और दुआ हुआ वही मदरसा के मोहतमिम मौलाना मुश्ताक अहमद मिश्वाही ने देश प्रदेश और जिला वासियों के लिए अमन और शांति के लिए दुआ मांगी और शांतिपूर्वक जुलूस का समापन हुआ.

मौके पर रजा जामा मस्जिद देवना के इमाम अकील अहमद खान, मदरसा के अध्यक्ष हाजी मो.सब्बीर खान, सचिव मो.इरफान खान फरीदी, करी रिजवान अहमद, मुश्ताक अहमद बरकाती, हाफिज मो तौफीक रजा खान, मो. इब्राहीम खान, युवा नेता कमरे आलम खान, फिरदौस खान, सोहेब खान इत्यादी लोग मौजूद रहें.

वहीं पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश यानी जन्मदिन के अवसर पर नावकोठी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर वृन्दावन तथा खैरबन सहित अन्य स्थानो पर जशने ईद मिलादुननबी तथा जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन किया गया. शनिवार के सुबह से शाम तक मुस्लिम अकीदतमंदो के द्वारा गली मुहल्ले की साफ-सफाई एवं मस्जिदो को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. नौजवानो ने पुरे इलाके में हुजूर की आमद मरहबा की सदायें बुलंद कर रहे थे. सभी लोग हरा रंग के इमामे एवं झंडा पताका लेकर अनुशासित ढंग से नारे तकबीर अल्लाहु अकबर की नारे लगा रहे थे. इस अवसर पर मुख्य आकर्षण विष्णुपुर के अंजुमन द्वारा निकाला गया जुलूस था.

जुलूस मोहम्मदी के शानदार समापन पर एक जलसे का आयोजन विष्णुपुर इमामबाड़ा के निकट किया गया. इस अवसर पर इमामे मस्जिद हाफिज बरकतुल्ला मो. शमशाद, मो छोटु, मो अहद, मो चांद, मो इसराफिल, मो अब्बास, मो मुस्तफा, मो कादिर सहित सैकड़ो गण्यमान्य लोग शामिल थे. इस कार्यक्रम को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थानाध्यक्ष शशि कुमार सहित दर्जनो पुलिस कर्मी मौजूद रहें.

बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में मुस्लिम भाइयों ने जुलूस निकाला. वही कादराबाद, रूदौली, अरबा, मनोपुर एवं गेहूनी में शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस मोहम्मदी निकाला गया. जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया तथा एकदूसरे को मुबारक बाद दिया. जुलूस को कादराबाद, रूदौली, अरबा घुमाने के बाद हजरत सदुल्लाह के मोजार पर जाकर खत्म किया गया तथा सभी ने दुआ मांगा. जुलूस को मौलाना आफताब आलम, मौलाना बरकत अली, मौलाना जमील ने सम्बोधित किया. इस मौके पर आफताब उद्दीन, फैजान उद्दीन, निसाब अंसारी, उमर फारूक, आकिब जमाल का सहयोग रहा.

You might also like

Comments are closed.