बेगूसराय : पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन
पिंकल कुमार
पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़े जाने की घटना को लेकर बेगूसराय के कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी उग्र नजर आ रहे हैं. घटना के विरोध में बेगुसराय मे सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.
बता दें कि इस घटना में बेगूसराय के कई कार्यकर्ताओं को भी चोट आई है. जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता नीतीश कुमार को तानाशाह बताते हुए. अपना विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च कर रहे थे तभी सरकार के आदेश पर पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज के कई कार्यकर्ता घायल हो गए. कार्यकर्ताओं ने कहा है कि 14 दिसंबर को नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शन होगा.
सोमवार को घटना के विरोध में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.