बेगूसराय : एससी-एसटी एक्ट और आरक्षण के विरोध में बंद रहा असरदार
पिंकल कुमार
बेगुसराय में एससी-एसटी एक्ट और आरक्षण के विरोध में गुरुवार का बंद का काफी असरदार देखने को मिला. बेगुसराय में स्वर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने जिले में कई हिस्सो में सड़क जाम कर दिया है. वहीं टायर जला कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
मुख्य रूप से शहर के ट्रैफिक चौक सहित बिहट एवं जीरोमाइल में पर एनएच 31 वहीं बस बछवाड़ा, तेघरा सहित अन्य जगहों पर एनएच 28 तथा शहर के काली स्थान चौक, हेमरा चौक, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर राजौरा पथ को जाम कर हो हंगामा मचाया. जातिगत आरक्षण के विरोध में जारी सड़क जाम से लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा है. गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें सड़कों पर लग चुकी है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्या सवर्णों में गरीब नहीं है ? क्या उन्हें आरक्षण नहीं मिलना चाहिए ? अगर इस प्रश्न का जवाब किसी भी दल के नेता के पास हो तो हम लोग आंदोलन बंद कर देंगे. लेकिन, अगर हमारे बातों पर ध्यान नहीं दिया तो यह तो सिर्फ झांकी है अभी पूरा आंदोलन बाकी है.
वहीं एससी-एसटी एक्ट एवं जातिगत आरक्षण के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पूरे जिले में एनएच सहित बाजारों को बंद रखा. उसके बाद प्रदर्शनकारी बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां उन्होंने कटिहार बरौनी पैसेंजर सहित कई गाड़ियों के इंजन के सामने खड़े होकर नारेबाजी किया. प्रदर्शनकारियों के विरोध के कारण विभिन्न गाड़ियां कई स्टेशनों पर खड़ी रहीं. मौके पर प्रदर्शनकारियों एवं स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों में थोड़ी नोकझोंक भी देखने को मिली.
Comments are closed.