बेगूसराय : डीएसएस ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद
नूर आलम
बेगुसराय डीएसएस के द्वारा जहां कई सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर अपना फर्ज अदा किया जाता रहा है. वहीं दूसरी तरफ आपदा के समय मे पीड़ितों के मदद के लिए भी ठोस कदम उठाने से पीछे नहीं हटता है. शनिवार को धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों की परेशानियों को लेकर डीएसएस ज़िला अध्यक्ष नेयाजुल आरफीन ने साहेबपुर कमाल के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र सलेमाबाद दियारा इलाकों का दौरा कर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर निशुल्क दवाइयां भी मुहैया कराया.
डीएसएस ज़िला अध्यक्ष नेयाजुल आरफीन के साथ ज़िला महानगर अध्यक्ष डॉ आदील साहब भी गए हुए थे. जिन्होंने अपने साथ दवाइयों का एक बैग रख लिया था. मौके पर पहुंचते ही पीड़ित ग्रमीणों को एंटीबायोटिक औषधि, इंजेक्शन दिया गया कई पीड़ितों का हेल्थ चेकअप निःशुल्क डीएसएस महानगर अध्यक्ष डॉ आदील के द्वारा किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के सीओ, बीडीओ के पास मदद के लिए गुहार लगाने गए थे. मगर पीड़ित ग्रामीणों को केबिन से भगा दिया गया. कहा गया कि वहां कोई बाढ़ नही आया है. प्रशासन के इस रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश है. ज़िला अध्यक्ष नेयाजुल आरफीन ने बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का दौरा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों में वितरण करने का वादा किया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीएसएस ज़िला अध्यक्ष नेेयाजुल आरफीन ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है. इस प्राकृतिक आपदा से समाज के लोगो की अधिक से अधिक मदद करने की आवश्यकता है. जिनमें ज़िला डीएसएस का सराहनीय योगदान देखने को मिल रहा है.
शुक्रवार को डीएसएस ज़िला अध्यक्ष नेयाजुल आरफीन उनके सहयोगी महानगर अध्यक्ष डॉ आदील, डीएसएस मित्र मो लड्डन, शम्भू यादव, रजनीश कुमार, मो मोना, मो दानिश, मो साकिर, रविन्द्र गुप्ता, सहित कई कार्यकर्ताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सलेमाबाद दियारा गाँव मे जाकर मौजूदा हालात का जायजा लिया, निशुल्क मेडिकल कैम्प लगाए और आने वाले सोमवार को राहत पैकेट वितरण करने का वायदा किया.
Comments are closed.