Abhi Bharat

बेगूसराय : दवा व्यवसायी को गोली मारकर किया घायल, पुलिस के पहुंचने से मॉब लिंचिंग की घटना टली

नूर आलम

बेगूसराय के जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्लोबल आटोव्हील्स टाटा मोटर्स पपरौर के सामने एन एच 31 सड़क के उत्तर किनारे ईश्वर मेडिको के प्रोपराइटर पपरौर निवासी भाकपा के शाखा मंत्री फूलेना राय के 40 वर्षीय पुत्र विजय राय उर्फ माटो को बाइक सवार दो अपराधियों ने दवा दुकान पर चढ़ कर गोली चलाया. गोलीबारी में दवा दुकानदार विजय राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

वहीं गोली चलने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों ने बाइक सवार दोनों अपराधियों को घटनास्थल पर धर दबोचा. इधर आक्रोशित लोगों ने दोनों अपराधियों के साथ जमकर मारपीट करने लगा. पुलिस के घटनास्थल पर आ जाने की वजह से मॉब लिंचिंग की घटना घटने से बचाया जा सका. साथ ही घायल दवा दुकानदार को ईलाज हेतु निजी हॉस्पिटल भेज दिया गया.

इधर, लोगों ने रामदीरी निवासी भवेश कुमार, रतनपुर निवासी राकेश कुमार को पकड़ लिया. घटना की सूचना पाते ही जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर आक्रोशित लोगों की भीड़ से पुलिस ने दोनों अपराधियों को अपने कब्जे में कर लिया. अपराधियों को आक्रोशित लोगों के बीच से छुड़ाने के दौरान जीरोमाइल ओपी प्रभारी सुनील कुमार सुमन, एएसआई सुरेन्द्र सिंह को मामूली चोट लगी है. वहीं पुलिस पर पथराव मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

You might also like

Comments are closed.