Abhi Bharat

बेगूसराय : सार्वजनिक सड़क पर निजी घर बनाने से भड़की हिंसा, गोलीबारी एवं पत्थरबाजी में दर्जन भर ग्रामीण घायल

नूर आलम

बेगूसराय के तेयाय ओपी थाना सीमापर अवस्थित काजीरसलपुर गांव मे रविवार को सार्वजनिक सड़क तथा काली मंदिर की जमीन को अतिक्रमण कर अपना निजी पक्का मकान बनाने से उबले ग्रामीणो के विरोध के कारण ईट, पत्थर तथा गोली चलने से दर्जनो ग्रामीणो का घायल हो गए.

ग्रामीण फुचो रजक तथा उपमुखिया शिला देवी ने बताया कि चानो यादव तेघड़ा थाना के गौरा मौजे का खेशरा संख्या 1331 की जमीन खरीद कर उक्त जमीन के बगल मे अवस्थित भगवानपुर थाना के काजीरसलपुर गांव स्थित सार्वजनिक काली मंदिर तथा उक्त गांव से राष्ट्रीय उच्च पथ 28 जाने वाली सड़क को अतिक्रमण कर अपना निजी घर बना रहे हैं. जिसका विरोध काली मंदिर के नाम से भूमि दान करने वाले रामदेव चौधरी के वंशज राजकुमार राय के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने किया. बीते 8 जुलाई को भी ग्रामीण उक्त भवन निर्माण कार्य का विरोध किए थे, जिसमे तेयाय ओपी तथा तेघड़ा थाना मौके पर पहुंच कर मामले को शांत किए थे.

रविवार को पुनः चानो यादव के नेतृत्व मे उनका पुत्र पप्पू यादव, धारो यादव, मुकेश यादव, ललन यादव, विरचन्द यादव गागो यादव, नागो यादव सहित दर्जनो यादव निर्माणाधीन मकान का ढलाई करवाने लगे, तभी ग्रामीणो ने उक्त निर्माण का विरोध करने लगे. विरोध से आक्रोशित चानो यादव के लोंगो ने ईट पत्थर फेंकना शुरू कर दिए. फुचो रजक ने आगे बताया कि उन लोगो ने कई चक्र गोली भी चलाए. ईट और गोली से मंदिर सहित अखिलेश साह का भी घर भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.

पत्थरबाजी में ग्रामीण सखीचन्द रजक, रंजीत दास, इंद्रदेव पासवान, भोला साह, संजीत साह, विन्देश्वरी साह, भरोसी साह, विपिन कुमार, अजय साह, नीतू कुमारी, सविता कुमारी, गंडौरी साह, श्याम साह, घायल हो गए, जिसे पुलिस प्रशासन ईलाज के लिए तेघड़ा ले गए. जहां से कई लोगो को सदर अस्पताल में भेजा गया. वहीं सूचना पर तेघड़ा डीएसपी, तेयाय ओपी, तेघड़ा थाना, सीओ तेघड़ा, भगवानपुर थाना, बछवारा थाना, मंसूरचक थाना सहित दंगा निरोधी वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर माहौल को काबु किया. समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही थी.

You might also like

Comments are closed.