Abhi Bharat

बेगूसराय : जिले बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर डीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक

पिंकल कुमार

बेगूसराय में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में बुधवार को कारगिल सभागार में उच्चस्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राहुल कुमार ने की.

बैठक में मुख्य रूप से जमीन विवाद को लेकर आपसी वर्चस्व, गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाओं पर कैसे रोकथाम लगे इसको लेकर रणनीति तैयार की गई. जिलाधिकारी ने प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर पर अंचल अधिकारी और संबंधित थाने के थानाध्यक्ष के द्वारा जनता दरबार लगाने की सख्त हिदायत दी तथा लोगों के संतुष्ट नहीं होने पर उस मामले को अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ को देखने का निर्देश दिया. इसके बावजूद भी मामले का निपटारा नहीं होगा फिर एसपी और डीएम उन मामलो को सुलझाने का प्रयास करेंगे.

बैठक में एसपी आदित्य कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी आशीष आनंद सदर एसडीम संजीव चौधरी, सदर एसडीपीओ मिथिलेश कुमार समेत जिले के पांचो अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.