Abhi Bharat

बेगूसराय : डीएम ने चेरियाबरियारपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

नूर आलम

https://youtu.be/BPbjoAZ7qzo

बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर में बुधवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने के लिए 11बजे पूर्वाह्न में चेरियाबरियारपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया.

वहीं डीएम के आगमन की सूचना पर प्रखंड कार्यालय में गहमा-गहमी का माहौल दिखा.तत्पश्चात जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय के विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने पंजियों के संधारण पर संतोष व्यक्त किया. जबकि कई योजनाओं में कमियां पाई. जिसे पुरा करने के लिए बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिए.

निरीक्षण के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना में 60% लाभुकों के आवास स्वीकृत हैं. जबकि अब तक 25% लाभूकों को ही राशि मिल पाई है. वही डीएम ने लक्ष्य निर्धारण हेतु कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न टिप्स दिए. साथ ही आवास योजना की राशि निकासी के बावजूद आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों को नोटिस कर कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी.

इस दौरान डीएम ने आवास सहायक कर्मी को भ्रमण पंजी संधारण करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने कहा कि भ्रमण पंजी संधारण एवं कार्य में कोताही करने वाले आवास सहायक कर्मी नपेंगे. वहीं जिला पदाधिकारी ने लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए 30 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अंचल कार्यालय के विभिन्न पंजियो के अवलोकन के उपरांत नाखुश दिखे.बोले अप्रैल माह तक ही कैश बुक संधारित है. जिसे अविलंब पुरा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं मोटेशन की स्थिति मात्र 38% देख चिंता व्यक्त करते हुए अंचलाधिकारी को इसे बढ़ाने के बाबत विभिन्न टिप्स दिए. ततपश्चात जिला पदाधिकारी ने मनरेगा कार्यालय में जल जीवन हरियाली योजना के तहत वाटर हार्वेस्टिंग संयंत्र का पर्दा हटाकर शिलान्यास किया.

आम लोगों ने सुनाई डीएम से अपनी फरियाद

जिला पदाधिकारी के आगमन की सूचना पर प्रखंडाधीन विभिन्न पंचायतों से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया. सर्वप्रथम पबड़ा पंचायत के वार्ड नंबर एक की वार्ड सदस्य रिंकु देवी ने मुखिया द्वारा दबंगई के बल पर वार्ड की योजनाओं में धांधली करने का आरोप लगाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही. साथ ही मुखिया पर सभी चेक लेकर अपने मनमुताबिक राशि निकासी कर लेने का आरोप लगाया.वहीं मंझौल पंचायत दो के वार्ड सदस्या सुनैना देवी ने भी पंचायत के मुखिया पर मनमानी का आरोप लगाया. साथ ही उक्त वार्ड में बिना वार्ड सभा किए नाला एवं पीसीसी ढलाई करने का आरोप लगाया तथा सात नंबर वार्ड के आंगनवाड़ी केन्द्र को वाजबरदस्ती पांच नंबर वार्ड में चलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में लूट-खसोट कर प्रतिक्षा सूची में हेरा-फेरी करने का भी आरोप लगाया. जिस पर जिला पदाधिकारी ने बीडीओ को जांच कर अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिए.वहीं एस एच 55 के दोनों किनारे पर बने नाले की साफ सफाई की मांग भी लोगों के द्वारा जिला पदाधिकारी से किया गया. जिसपर जिला पदाधिकारी ने अविंलब संज्ञान लेकर विभाग से साफ सफाई कराने हेतु सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया.

मौके पर जिला कोषागार पदाधिकारी निर्भय कुमार, डीपीआरओ मंजू प्रसाद, डीपीओ संगीता सिंहा, अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, बीडिओ कर्पूरी ठाकुर, सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती, पीओ रामानुज सिंह, सीडीपीओ श्वेता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.