बेगूसराय : बारात में जा रहे डीजे साउंड की गाड़ी पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

नूर आलम
बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव से गुरुवार की रात डंडारी प्रखंड के कटरमाला गांव जा रही बारात में डीजे की गाड़ी बसौना मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त डीजे गाड़ी ओवरटेक का शिकार हो गई. जिससे सड़क पर ही उक्त गाड़ी का चक्का उपर तथा डाला नीचे होकर पलटी खा गई. वहीं आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े एवं इसकी जानकारी पुलिस को दी.
सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी भेजा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय भेज दिया. घायलों में चंदन साह, राजेश साह, विनोद साह, राजाराम यादव, सौरभ कुमार, राहुल कुमार, विनय कुमार शामिल है. उन्होने बताया कि राजेश साह को ईलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. वहीं दुर्घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर एवं खलासी भाग निकला.
Comments are closed.