बेगूसराय : अब इंटरनेट के माध्यम से मिलेगा जुडिशल स्टाम्प, ई-न्यायिक टिकट सेंटर का जिला जज व डीएम ने किया उद्घाटन
पिंकल कुमार
बेगूसराय में जिला अदालत परिसर स्थित फ्रैंकिंग मशीन स्टांप सेंटर पर शुुुक्रवार को ई-जुडिशल स्टांप सेंटर का विधिवत उद्घाटन जिला जज दिवान अब्दुल अजीज खान एवं डीएम राहुल कुमार द्वारा सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया गया. अब जिला अदालत परिसर स्थित फ्रैंकिंग मशीन द्वारा स्टांप जारी करने के बजाय ई-जुडिशल स्टांप सीधा इंटरनेट के माध्यम से जारी किया जाएगा.
बता दें कि इंटरनेट आधारित जुडिशल स्टांप लेने के लिए आवेदक को एक आवेदन फार्म भरकर प्रस्तुत करना होगा. तत्पश्चात यह जुडिशल स्टांप आवेदक के नाम से जारी कर दिया जाएगा. पूर्व में फ्रैंकिंग मशीन में उपयोग किया जाने वाला कॉटिज बाहर से मंगाना पड़ता था, जो खत्म हो जाने पर अविलंब उपलब्ध नहीं हो पाता था. जिस कारण पक्षकारों एवं अधिवक्ता लिपिक को न्यायिक कार्यों में बिना टिकट के आवेदन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब इंटरनेट आधारित जुडिशल स्टांप सीधे इंटरनेट के माध्यम से जारी किया जाएगा. इससे कोई समस्या नहीं आएगी. इंटरनेट आधारित जुडिशल स्टांप का संचालन स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.
इस मौके पर मौजूद डीएम राहुल कुमार ने बताया कि राज्य में यह 16वांं इंटरनेट आधारित जुडिशल स्टांप सेंटर है. इसके बाद यह सेंटर सभी अनुमंडल अदालत में भी खोला जाएगा. इस मौके पर प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश पियूष कमल दीक्षित, अवर निबंधक राकेश कुमार सिंह, डीडीसी कंचन कपूर एवं डीसीएलआर सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं न्यायिक कर्मचारी, नाजिर मनोहर प्रसाद आदि कर्मी उपस्थित रहे.
Comments are closed.