Abhi Bharat

बड़ी खबर : बेगूसराय में नकली बीज के कारोबार का खुलासा, कंपनी से होती है पूरे बिहार में बीज की सप्लाई

पिंकल कुमार

https://youtu.be/5PM9plyayNk

अवैध कारोबार के लिए बदनाम जिला बेगूसराय एक बार फिर चर्चा में है. यहां एक फर्जी बीज निर्माता कंपनी के द्वारा नकली बीज तैयार कर आमलोगों और सरकार को वर्षो से चुना लगाया जा रहा था. इस खुलासे के बाद अब कृषि विभाग और प्रशासन ये जांच कर रहा है कि कही और भी तो गोरख धंधा करने वाले लोग नही है जिले में.

बेगूसराय जिले के लोग उस समय स्तब्ध रह गए जब उन्हें जानकारी मिली कि खेतों में जो बीज हम बोते हैं और जिससे फसल तैयार होती है वह बीज बेगूसराय में ही बनता है. दरअसल, जिला प्रशासन और कृषि विभाग को किसी ने गोपनीय सूचना दी कि किसानों और बिहार सरकार को जो बीज की सप्लाई होती है, वह बेगूसराय के रिफाइनरी थाना इलाके महालक्ष्मी सीड्स कंपनी के द्वारा की जाती है, जो पूरी तरह नकली होता है. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया जिला कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम उक्त कंपनी के जांच में पहुंची उसने पाया कि कंपनी तो चल रही है लेकिन जो सामान और बीज तैयार किए जा रहे हैं वह पूरी तरह से नकली और हानिकारक है. इसके बाद उस कंपनी को सील करके एफआईआर दर्ज कर दिया गया है.

विभागीय अधिकारी बताते हैं कि यह बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है. जिसमें आमलोग और बिहार सरकार को चूना लगाया जा रहा था. फिलवक्त दोषी कंपनी के ऊपर मामला दर्ज कर कंपनी सीक कर दिया गया है, और अब विभाग ये जांच कर रही है कि, ईस जिले में इस तरह की कोई और कंपनी तो नहीं चला रहा है. अगर जांच में ऐसी बातें प्रमाणित होती हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इस फर्जीवाड़े से संबंधित एक प्राथमिकी रिफाइनरी थाना में दर्ज की गई है.

गौरतलब है कि महालक्ष्मी सीड कारपोरेशन द्वारा चना एवं मशूर का बीज बिहार सरकार के बीज निगम को भी आपूर्ति की जाती रही है और बेगूसराय को भी यही कंपनी बीज सप्लाई करती थी. यह उसी तरीके के बीज हैं जिनको बो कर किसान साल भर माथा पीटते हैं और फसल नहीं हो पाती है. अब देखने वाली बात यह होगी कि थाने में मामला दर्ज होने के बाद इस रैकेट में जुड़े अन्य सफेद पोश लोगो का राज खुल पाता है कि नहीं.

You might also like

Comments are closed.