बेगूसराय : डीआईजी मनु महाराज ने बलिया व बरौनी थाने का किया निरीक्षण, हथियारों के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
नूर आलम / पिंकल कुमार
बेगूसराय आये डीआईजी मनु महाराज ने मंगलवार को बलिया व बरौनी थाने का निरीक्षण किया. वहीं बेगूसराय पुलिस में मनु महाराज का असर भी दिखने लगा है. इसी कड़ी में साहेबपुर कमाल थाना पुलिस ने पांच अपराधियों को तीन पिस्तौल व भारी मात्रा में हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है.
बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त छपरा जिला के मथुरा क्षेत्र स्थित शिव महमदपुर निवासी रविंद्र राय, बेगूसराय जिला के शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर निवासी अनिल राय के पुत्र नारियल यादव, शंभू प्रसाद यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव, हरिश्चंद्र यादव के पुत्र पिंटू प्रसाद यादव एवं बीजों प्रसाद यादव के पुत्र बृजेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार इन सभी लोगों के पास से दो देसी पिस्तौल, 10 गोली एवं 6 मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं डीआईजी ने बरौनी थाने का भी औचक निरीक्षण कर विधि व्यवस्था संधारण व स्थिति से अवगत हुए.
Comments are closed.