Abhi Bharat

बेगूसराय : गिरिराज सिंह ने नामांकन सभा में पहुंचे उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कन्हैया को बताया वोटकटवा

नूर आलम

बेगूसराय में शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. नामांकन में सभी 18 प्रखंड से जुटे एनडीए कार्यकर्ताओं की भीड़ को नियंत्रित करने में नेताओं एवं प्रशासन को कठिन कवायद करनी पड़ी.

वहीं नामांकन के बाद स्थानीय जीडी कॉलेज में सभा का आयोजन हुआ. जिसमें उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शिरकत किया. सभा को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कन्हैया को वोटकटवा उम्मीदवार बताया. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार जिस चीज का शिलान्यास करते हैं. उद्घाटन भी वही करते हैं. इस चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी वोटकटवा की भूमिका में है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में गिरिराज सिंह को हराने के लिए कन्हैया घर-घर घूम रहा है, ताकि राजद जीत जाए.  लोकसभा में एक और राज्यसभा में तीन एमपी वाले चुनौती देने की बात कह रहे हैं. बिहार विधानसभा में कभी वर्चस्व वाले का आज रोबन हारा भी नहीं बचा है। किराए के लोग दिल्ली मुंबई से आकर डफली बजाते हुए लोगों से वोट ठगने का प्रयास कर रहे हैं.

सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी के बाद बिहार में गिरिराज सिंह ऐसे नेता पैदा लिए हैं. जिन की आवाज हिंदुस्तान की सीमा से बाहर भी सुनी जा सकती है. उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान दिल्ली आकर कहेगा कि भारत शरणम गच्छामि.

वहीं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि आपके एक एक वोट से गिरिराज सिंह सांसद ही नहीं, मंत्री भी बनेंगे. जिसके बाद बिहार की गति और तेज होगी. देश हरेक क्षेत्र में नंबर वन बनेगा. बिहार और केंद्र में एक सरकार है तो एक दिन में 33 हजार करोड़ का तोहफा मिला. 2005 में बिहार का बजट 23 हजार करोड़ का था. आज जो बढ़कर दो लाख करोड़ का हो गया है. एक बार फिर एक सरकार होगी, तो इसका सबसे ज्यादा लाभ बिहार को मिलेगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय एवं संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया. समारोह को केन्द्रीय मंत्री सह बेगूसराय के प्रत्याशी गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, सुरेश शर्मा, विजय कुमार सिन्हा, सांसद अजय निषाद, मिथिलेश तिवारी, अनिल शर्मा, सुशील चौधरी, जगन्नाथ ठाकुर, विधायक बोगो सिंह, मंजू वर्मा, मनोज शर्मा, राजू तिवारी, संजय टाइगर, प्रेम रंजन पटेल, नीरज कुमार, कुंदन सिंह, रुदल राय, डॉ संजीव कुमार, सम्राट चौधरी, सुरेंद्र मेहता, श्री कृष्ण सिंह, ललन कुंवर आदि ने भी संबोधित किया.

इस मौके पर कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रहे गौतम सदा एवं नरेश शाह तथा शिक्षक नेता नवीन कुमार नवीन ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

You might also like

Comments are closed.