बेगूसराय : मतदाता सूची में नाम जोड़वाने को लेकर मतदाता जागरूकता रथ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पिंकल कुमार
https://youtu.be/79GTCwXgEz0
बेगूसराय में निर्वाचन आयोग ने नए वोटरों को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए मतदाता पुनिरिक्षण का कार्य शुरू कर दिया है. रविवार को कार्यक्रम की जागरूकता के लिए जागरूकता रथ को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने झंडा दिखा कर समाहरणालय से रवाना किया.
निर्वाचन आयोग के द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए नए वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इसके लिए 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक एक विशेष शिविर का भी आयोजन सभी जिले में किया गया है. इसमें जो नए वोटर अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं उनसे आवेदन लेकर नाम जोड़ा जा रहा है. जिन वोटरों के नाम और पोस्टल एड्रेस में अशुद्धियां पाई जा रही है और वह उसे ठीक करना चाहते हैं तो निर्धारित फॉर्म भरकर वह उसे अपडेट करवा सकते हैं. इससे संबंधित लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए निर्वाचन आयोग के जागरूकता रथ को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने समाहरणालय के समक्ष झंडा दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने आम लोगों से अपील की इस कैंप का लाभ उठा कर लोग अपना मतदाता पुनरीक्षण करवा ले, ताकि भविष्य में लोगों को परेशानी नहीं हो.
मौके पर सदर अनुमंडल अधिकारी संजीव चौधरी और जनसंपर्क अधिकारी आशीष आनंद समेत निर्वाचन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
Comments are closed.