बेगूसराय : तरंग प्रतियोगिता में दौड़ लगा रहे छात्र की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
नूर आलम
बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड के अहियापुर संकुल अंतर्गत मध्य विद्यालय अहियापुर के मैदान में शुक्रवार को चल रहे तरंग प्रतियोगिता में गिरने से उत्क्रमित उच्च विद्यालय छबीला पुर के वर्ग अष्टम के छात्र और मुर्गीयाचक गांव निवासी मो मोती के 14 वर्षीय पुत्र मो कामिल की मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो कामिल तरंग प्रतियोगिता में अपने विद्यालय की ओर से दौड़ में भाग लिया था. दौड़ने के क्रम में कामिल सबसे तेज दौड़ रहा था और दौड़ते दौड़ते अचानक से गिर गया. आनन-फानन में उसे उठाकर दलसिंहसराय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं मौत की खबर सुनते ही मुर्गीयाचक गांव में के लोग आक्रोशित हो गए तथा गुरदासपुर चौक पर मंसूरचक दलसिंहसराय पीडब्ल्यूडी सड़क को जाम कर सड़क के बीच में टायर जलाकर विद्यालय के खिलाफ नारेबाजी किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक सड़क पर हंगामा मचाया और मुआवजा की मांग की.
वहीं मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात कुमार दत्त, इंस्पेक्टर शरद कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एएसआई रामवरन प्रसाद, एसआई राजकुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद सलामत, पूर्व मुखिया अमीनुद्दीन, पूर्व मुखिया सुरेश महतो मोहम्मद हैदर आदि काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों को शांत करा सड़क जाम समाप्त कराया.
Comments are closed.