बेगूसराय : मृत बहु जिंदा हुई बरामद, झूठा निकला केस

नूर आलम
बेगूसराय में मृत बहु जिंदा हुई बरामद, इसे पढ़कर अजीब लग रहा होगा. लेकिन यह सच है. जी हाँ कुछ ऐसी घटना बलिया थाना क्षेत्र में हुआ है, जहाँ ससुराल वालों के ऊपर दहेज उत्पीड़न एवं बहु को जान मार कर लाश को गायब करने का मामला बलिया थाना में ही दर्ज कराया गया था और कुछ दिनों बाद बहु जिंदा बरामद हो गई, जो सबको आश्चर्य में डाल दिया है.
ज्ञात हो कि विगत मार्च महीने में बलिया नगर पंचायत वार्ड 2 निवासी भोला पोद्दार के उपर अपनी बहु दीपा कुमारी की दहेज के लिए हत्या कर लाश को गायब करने का मामला बलिया थाना में बहु का पीड़ित भाई ने आवेदन देकर कहा कि दहेज के लिए हमारी बहन को उसके ससुराल वालों ने जान मारकर लाश को गायब कर दिया.
उक्त आवेदन पर बलिया थानाध्यक्ष ने कांड संख्या 62/19 के तहत मामला दर्ज कर लिया. वहीं दो महीने से ऊपर होने के बाद बहु (दीपा) समस्तीपुर के धर्मपुर चौक पर बरामद हुई.
Comments are closed.