बेगूसराय : छत्तीसगढ़ के बीहट से घर पहुंचा शहीद राजेश का शव, पूरे गांव में मातम का माहौल

नूर आलम
बीते दिनों छतीसगढ़ के दांतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए बेगूसराय जिले के बीहट गांव राजेश कुमार शहीद हो गए. जिनका शव सोमवार को उनके पैतृक गांव बीहट लाया गया. जहां उनकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
जानकारी के अनुसार, शहीद राजेश बीहट सुंदरवन टोला के नवल किशोर प्रसाद सिंह एकलौते पुत्र थे. शहीद राजेश चार बहनों का एक राजा भाई है. शहादत की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर छा गई. शहीद राजेश का दो बेटा व एक बेटी है. राजेश के पिताजी और माँ को ढाढस बढ़ाने वाले लोग खुद फफककर रो पड़े.
बता दें कि सोमवार की सुबह से गांव के लोग शहीद का शव आने की बाट जोह रहे थे. जैसे ही राजेश का शव गांव पहुंचा, चारो ओर मानो कोहराम मच गया. परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत अन्य बुद्धिजीवियों ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
Comments are closed.