Abhi Bharat

बेगूसराय : यात्री सुविधा व ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ ने दिया धरना

पिंकल कुमार 

बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधा की मांग को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ ने स्टेशन पर टिकट घर के सामने शुक्रवार को धरना दिया. यात्री संघ के सदस्यों ने बेगूसराय में राजधानी एक्सप्रेस सहित 11 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव करने, कोसी एक्सप्रेस ट्रेन, राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के रफ्तार बढ़ा कर कम समय में गंतव्य तक पहुंचाने, मुंगेर पुल पर ट्रेनों का परिचालन बढ़ाने सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया है.

संघ के महासचिव राजीव कुमार का कहना है कि बेगूसराय में बरौनी रिफाइनरी, थर्मल पावर स्टेशन, नगर निगम सहित कई प्रतिष्ठान रहने के कारण इसकी पहचान उद्योगिक राजधानी के रूप में है. इसके बावजूद बेगूसराय से लोगों को कोलकाता के लिए कोई ट्रेन नहीं है जिसके कारण लोगों को जीप- कार से मोकामा व हथिदह जाना पड़ता है. लंबी दूरी की कई ट्रेनों का ठहराव नहीं है जिससे यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है. जबकि बेगूसराय रेलवे स्टेशन से करोड़ों रुपये का राजस्व रेलवे को जाता है लेकिन उस हिसाब से यात्रियों को सुविधा नहीं जाती है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मौके पर सीटू नेता, अंजनी कुमार सिंह, नगर निगम के मेयर राजीव रंजन, जाप के नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू, युवा शक्ति के उपाध्यक्ष रविशंकर पासवान, छात्र जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सहित दर्जनों नेता मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.