बेगूसराय : अंतिम शाही स्नान को लेकर सिमरिया घाट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, 30 लाख लोगों ने किया स्नान
पिंकल कुमार
बेगूसराय में बुधवार को आंतिम शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सिमरिया घाट पर पर उमड़ पड़ी. मानों हर कोई अपने हाथ से इस मौके को जाने नहीं देना चाहता. एक आंकड़े के मुताबिक बेगूसराय के सिमरिया धाम में लगे महाकुंभ मेला के अंतिम दिन शाही स्नान तक 30 लाख लोगों ने स्नान किया है. इस भीड़ ने महाकुंभ पर अपनी मुहर लगा दी है.
कुंभ के विरोधी यह कहने से बाज नहीं आ रहे थे कि कल्पवास मेला के कारण भीड़ जुट रही है. अंतिम शाही स्नान के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे भी सिमरिया पहुंचे. बुधवार को अहले सुबह 4 बजे से 2 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में बने 26 घाटों पर स्नान करने वाले श्रध्दालुओं का भीड़ लगातार बना है. मेला 2 किलोमीटर लंबा व 2 किलोमीटर चौड़ाई क्षेत्र में पसरा हुआ है. पूरा मेला परिसर भरा हुआ है. बरौनी जीरोमाइल से सिमरियाधाम तक भीड़ के कारण वाहने रेंग रही है. बड़े वाहन का परिचालन जीरोमाइल बरौनी से हाथिदह तक रोक दिया गया है. इस शाही स्नान जुलूस में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए. जुलूस का नेतृत्व सिध्दाश्रम के स्वामी करपात्री अग्निहोत्री चिदात्मन जी महाराज, स्वामी रविन्द्र ब्रह्मचारी, जूना आखाड़ा के नागा संत महात्मा आदि कर रहे थे.
शाही स्नान जुलूस ठीक 8 बजे सिध्दाश्रम से निकला जो मेला क्षेत्र का परिभ्रमण कर गंगा घाट पहुंचे. डीएम नौशाद युसूफ व एसपी आदित्य कुमार पहुंच विधि व्यवस्था खुद संभाल रहे हैं. इस अद्भुत शाही स्नान में प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कुंभ सेवा समिति के महासचिव सह विधान पार्षद रजनीश कुमार उपाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, भूमिपाल राय, पूर्व विधायक ललन कुंवर, सुरेंद्र मेहता, पूर्व मेयर संजय सिंह, डॉ बलबन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उषा रानी और पवन कुमार बब्बन भी शामिल हुए.
Comments are closed.