Abhi Bharat

बेगूसराय : राजद विधायक उपेन्द्र पासवान के घर पर फायरिंग करने वाले अपराधी धरायें

पिंकल कुमार

बेगूसराय में शुक्रवार को राजद विधायक उपेन्द्र पासवान के घर शाम में हुयी फायरिंग मामले में पुलिस ने शनिवार को फायरिंग करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि 24 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर गढ़पुरा थाना अध्यक्ष रूबी कान्त कच्छप ने एक टीम गठित की. जिसमें पुलिस द्वारा सघन छापेमारी शुरू की गई गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराध कर्मी अभय चौधरी व उसके पुत्र सूरज चौधरी साकिन हसनपुर जिला समस्तीपुर एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र छोटी एगो निवासी आमोद सिंह का पुत्र राजू सिंह को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके घर से घटना में शामिल मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स BR 9 X / 2308, दो देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, एक खोखा व एक मोबाइल को बरामद किया.

वहीं शनिवार को एसपी आदित्य कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया तीन-चार दिन पहले रेलवे स्टैंड के ठेकेदार सूरज चौधरी के द्वारा रेलवे स्टेशन के आसपास दुकानदारों के साथ मारपीट की गई थी. जिसमें दुकानदार ने गढ़पुरा थाना में मामला भी दर्ज कराया था. साथ ही दुकानदारों की समस्या को लेकर विधायक ने रेलवे स्टैंड के ठेकेदार संतोष समस्तीपुर को सूरज चौधरी को हटाने को कहा था. इसी बात को लेकर विधायक के घर पर दहशत फैलाने के उद्देश्य गोलीबारी की गई.

You might also like

Comments are closed.