Abhi Bharat

बेगूसराय : लोडेड पिस्टल व देसी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार

पिंकल कुमार

बेगूसराय में फुलवरिया थाना क्षेत्र के एनएच 28 बगरहाडीह के निकट से बेगुसराय के महारथपुर निवासी रामसज्जन सिंह के पुत्र नीतीश कुमार को एक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, छः जिंदा कारतूस, दो लूटी हुई मोटर साईकिल, चार मोबाइल, तीन लेग गार्ड व चार रिंच के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. उक्त बातें बेगुसराय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने शुक्रवार को फुलवरिया थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. उन्होंने आगे कहा कि बगरहाडीह के निकट अपराधी के जमावड़ा व अपराध की योजना की गुप्त सूचना मुझे मिली थी. सूचना के आलोक में तत्पर कार्यवाई करते हुए मेरे निर्देश पर तेघड़ा पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी में मोटरसाइकिल लूटेरा गिरोह का उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नीतीश की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसके घर से मोबाइल, मोटर साईकिल, रिंच व लेग गार्ड बरामद किया गया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त युवकों के साथ नए गैंग का संचालन करता था. गिरफ्तार नीतीश फुलवरिया थाना व सिंघौल सहायक थाना में लूट और हथियार अधिनियम का प्राथमिकअभियुक्त है.

छापेमारी टीम में तेघड़ा एसडीपीओ राजकिशोर सिंह फुलवरिया थाना अध्यक्ष विवेक भारती, बछवाड़ा थाना अध्यक्ष सुमित कुमार ,भगवानपुर थाना अध्यक्ष रतेश कुमार रतन, जिला आसूचना शाखा बेगुसराय के पुलिस अवर निरीक्षक पल्लव व सशस्त्र बल मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.