Abhi Bharat

बेगूसराय : दिन-दहाड़े गोली मारकर बैंककर्मी से 20 लाख की लूट, हार्डवेयर व्यवसायी को मारी गोली

नूर आलम

बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधी दिन-रात लूट, गोलीबारी को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को जिला मुख्यालय के अमरदीप सिनेमा के सामने दिन दहाड़े अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर करीब 20 लाख रूपया लूट लिया. वहीं, रामदिरी में एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि आरसीएमएस सर्विसेज का कर्मचारी पिढ़ौली निवासी रवि कुमार इंडसइंड बैंक से शुक्रवार को पैसा लेकर स्टेट बैंक के मेन ब्रांच में जमा करने जा रहा था. बैंक से बाहर निकलकर ज्यों ही वह निजी बोलेरो पर सवार होता तभी तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे रोका और हाथ में गोली मारकर पैसा से भरा बैग लेकर फरार हो गए. लूटी गई सही रकम की जानकारी नहीं मिल पा रही है. लेकिन बताया जा रहा है कि करीब 20 लाख की लूट हुई है.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अभियान अमृतेश कुमार एवं सदर डीएसपी राजन सिन्हा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर रही है. पुलिस अभिरक्षा में घायल कर्मचारी का इलाज कराया जा रहा है तथा विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है. पुलिस इस घटना की छानबीन कर ही रही है.

वहीं शुक्रवार को हीं अपराधियों ने अपराह्न लगभग 3:00 बजे दिन में मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला, चौधरी पट्टी वार्ड नंबर 8 निवासी स्व बैद्यनाथ सिंह के दूसरे पुत्र देवेंद्र सिंह उर्फ देवो(62) को दिन-दहाड़े गोली मारकर अपराधी ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बारे में उनके तीसरे अपने सहोदर भाई उपेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे भाई गाँव में ही अपने हार्डवेयर की दुकान पर कुर्सी पर बैठे हुए थे. इसी बीच अपराधी आया और मेरे भाई को गोली मारते हुए चलते बना. गोली लगने के बाद वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. घायल देवेंद्र सिंह को घर के परिजनों ने तुरंत उन्हें उठाकर इलाज कराने के लिए बेगूसराय शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

You might also like

Comments are closed.