बेगूसराय : भाकपा माले ने निकाली भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ रैली
पिंकल कुमार
https://youtu.be/5VR9Rpz2les
बेगूसराय में रविवार को भाकपा माले द्वारा भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ रैली और आमसभा कार्यक्रम का आयोजन जिलामुख्यालय स्थित गांधी स्टेडियम में किया गया. इस कार्यक्रम में कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेता दीपांकर भट्टाचार्य समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता और सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ रैली भूमि अधिकार रैली व आम सभा के मंच पर वक्ताओं ने गरीबों को दबाने वाली केंद्र सरकार को हिदायत दी कि गरीबों के खिलाफ दमनकारी नीति बंद करें इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में दीपांकर भट्टाचार्य ने केंद्र की मोदी सरकार को जनविरोधी और गरीब विरोधी करार दिया. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई बढ़ाने और औद्योगिक घरानों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. वहीं बेगूसराय के संदर्भ में उन्होंने प्रशासन की दमनकारी नीति की निंदा की. उन्होंने कहा कि दिवाकर जो गरीबों की लड़ाई लड़ते थे उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जो कहीं से न्यायोचित नहीं है. अगर प्रशासन ने दिवाकर को रिहा नहीं किया तो बेगूसराय से एक बड़े आंदोलन को कर हम लोग पूरे बिहार में इसके खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के उर्मिला ठाकुर भी मंच पर नजर आएंगे.
गौरतलब हो कि बेगूसराय सीट पर वाम दल जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की दावेदारी मजबूत करने के लिए लगातार बेगूसराय में लाल जमीन तैयार करने में लगे हैं और इसी कड़ी में भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ कार्यक्रम रैली का आयोजन लोगों के मिजाज कम आकलन वाम दलों के द्वारा की जा रही है.
Comments are closed.