Abhi Bharat

बेगूसराय : भाकपा माले ने बलिया अनुमंडल पर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

नूर आलम

बेगूसराय के बलिया अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष दलितों, गरीबों की बर्बरतापूर्ण हत्या, बलात्कार के अपराधियों को गिरफ्तार करवाने के साथ-साथ सरकार को अपराधियों का संरक्षण देने को लेकर गुरूवार को बलिया अनुमंडल के समक्ष भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदुर सभा ने धरना दिया.

इस अवसर पर दलित-महादलितों की हत्या क्यों- नीतीश-मोदी जवाब दो के नारे से बलिया बाजार गूंज उठा. धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि देश में फासीवादी हमले के खिलाफ मुक्कमल लड़ाई की जरुरत है. वहीं खेत व ग्रामीण मजदुर सभा के नेता चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि सूबे में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. उन्होंने कहा कि विशेष कर दलितों को इसका शिकार बनना पड़ रहा है. जो निंदनीय है.

इस सभा को वतन कुमार, अमरजीत कुमार, तपेश्वर महतो अदि ने सम्बोधित किया और पांच सदस्य शिष्टमंडल ने अनुमंडलाधिकारी को अपना मांग पत्र सौपा. इस अवसर पर दर्जनों माले कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.