बेगूसराय : गाय ने दिया दो सिर वाले बछड़े को जन्म, देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी

नूर आलम
बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर गांव के वार्ड संख्या 05 में एक मवेशी का नवजात शिशु लोगों के कौतूहल का विषय बना हुआ है. दरअसल गाय के इस बछड़े को दो सिर हैं. इस दो सिर वाले विचित्र बछड़ें के पैदाइश की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी और अब वहां उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
बता दें कि शुक्रवार को चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर गांव में एक गाय ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया. जैसे ही इसकी सूचना लोगों के बीच फैली. उक्त विचित्र बछड़े को देखने के लिए के लोगों का हुजूम मवेशी पालक किसान धाना यादव के पुत्र शिवदेव यादव के घर पर जमा हो गया.
हालांकि मवेशी जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य बताये जा रहे हैं. बछड़े के दो सिर आपस में जुङे हुए हैं. साथ ही उसको चार आंखें, दो नाक, दो कान, एक गर्दन और चार पैर है। बाछी लगभग जन्म के पांच घंटे पश्चात भी जीवित है.
Comments are closed.