बेगूसराय : गिरिराज सिंह को कोर्ट ने दी राहत, वन्देमातरम मामले में मिली जमानत
पिंकल कुमार
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. वन्देमातरम मामले में मंगलवार को सीजीएम कोर्ट में गिरिराज सिंह ने समर्पण किया जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गयी.
दरअसल, गत 24 अप्रैल को जीडी कॉलेज में अमित शाह की रैली में वंदेमातरम को लेकर गिरिराज सिंह ने अल्पसंख्यकों पर बयान दिया था. इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज थी. उक्त मामले में गिरिराज सिंह सीजीएम ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में समर्पण किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई.
जमानत मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह और उनके अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जानकारी दी. वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं, इसलिए समर्पण कर जमानत ली है. उन्होंने कहा कि वंदेमातरम बोलना अपराध नहीं है. उन्होंने लोगों को सजेस्ट किया था जैसे मां-पिता का सम्मान करना संविधान में दर्ज नहीं है लेकिन लोग सम्मान करते हैं वैसे ही भारत में वंदेमातरम बोलना संविधान में दर्ज नहीं है लेकिन लोग इसे सम्मान से बोलते हैं.
Comments are closed.