बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी में हिटिंग का शिकार होने से ठेका मजदूर की मौत
नूर आलम
बेगूसराय में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के बरौनी रिफाइनरी प्लांट के अंदर शुक्रवार को काम करने के दौरान एक ठेका मजदूर हिटिंग का शिकार हो गया. गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे रिफाइनरी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
बताया जाता है कि मटिहानी गांव निवासी हरदेव राय का पुत्र रमेश कुमार ठेका मजदूर के रूप में लक्ष्मी नारायण अग्रवाल के कंपनी में काम करता था. शुक्रवार को सुबह में रमेश कुमार बरौनी रिफाइनरी के अंदर बॉयलर मशीन पर काम कर रहाथा. इसी दौरान देर शाम हिटिंग का शिकार हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह अस्पताल पहुंच परिजनों से मुलाकात की. विधायक ने रिफाइनरी प्रबंधन और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया.
विधायक ने कहा कि प्लांट के अंदर इस तरह की लापरवाही के कारण अक्सर मजदूर की मौत होती है. जब घटना घटती है तो रिफाइनरी प्रबंधन दिखावा को लेकर सक्रियता दिखाती है फिर सो जाती है. इस स्थिति को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने मृतक परिवार को उचित मुुआवजा देने की मांग की है.
Comments are closed.