Abhi Bharat

बेगूसराय : समान योग्यता, समान वेतन व समान कार्य की मांग को लेकर स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने दिया धरना

पिंकल कुमार

बेगूसराय में मंगलवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी महासंघ द्वारा समान योग्यता, समान वेतन, सामान्य कार्य सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष विराट धरना प्रदर्शन किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ कांति मोहन सिंह व जिला अध्यक्ष डॉ हरेराम कुमार ने महासंघ के धरना-प्रदर्शन सहित विभिन्न आंदोलनों का भाषा की ओर से समर्थन और अपेक्षित सहयोग की घोषणा की. साथ ही बिहार सरकार के तुष्टीकरण की निंदा करते हुए कहा कि 2005 के बाद स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न आयामों में आशातीत सफलता और सुधार की कमान थामे हुए इन नौजवान संविदा चिकित्सक, प्रबंधक, प्रयोगशाला पर वैदिकी, परामर्शी एवं एवं डाटा ऑपरेटर आदि के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए राज्य सरकार ने अपनी मांगों के लिए एक बार फिर सड़क पर उतरने को मजबूर किया है. भाषा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ रामरेखा  ने धरना कार्यक्रम को संकुचित चेतावनी के रूप में व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सरकार इन संविदा कर्मी को नियमित करण वेतन निराकरण प्रक्रिया नहीं अपनाती है तो स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को आगामी दिनों में पूर्णता ठप करने के समर्थन रहेगा.

इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह आयुष चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ लाल कौशल कुमार, डॉ फारूक, डॉ सतीश रमन, डॉक्टर खुशबू रानी, महासचिव आनंद ईश्वर, चतुर्भुज प्रसाद गायत्री गुप्ता, साह जियाउर्रहमान, मोहम्मद इमरान बिपिन बिहारी गुलशन सहित सैकड़ों स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.