Abhi Bharat

बेगूसराय : कांग्रेस भवन पर कांग्रेसियों ने मनाया इंदिरा गांधी शताब्दी जन्म दिवस

नूर आलम

बेगूसराय में रविवार को कांग्रेस भवन में महिला कांग्रेस की जिला संयोजक रूबी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम मुझमे है इंदिरा के तहत देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शताब्दी जन्मदिवस मनाया गया. इस अवसर पर महिला प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण भी मौजूद रहें.

इस अवसर पर विधायक अमिता भूषण ने कहा कि इंदिरा जी ने दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया. अपने कार्यकाल में उन्होंने आम-आवाम के लिए बढ़चढ़कर कार्य किया. उन्होंने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. जिसके तहत बीस सूत्री कार्यक्रम लागू किया गया. प्रदेश पर्यवेक्षक गुरजीत सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी लौह महिला थी. उन्होंने भारत को भ्रष्टाचार व आतंकवाद से मुक्ति के लिए कठिन निर्णय लिए। वहीं रूबी शर्मा ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है मानो कांग्रेस जाग गया है. इंदिरा गांधी ने देश के चहुंमुखी विकास के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया.

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को अंगवस्त्र एवं गांधी टोपी देकर सम्मानित किया. साथ ही आगत अतिथियों का सम्मान इंदिरा गांधी की प्रतिमा देकर किया. अंत में जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर रेखा देवी, सीमा देवी, उमा देवी, आभा देवी, रीना देवी, किरण देवी, राधा गायत्री देवी, पार्वती देवी आदि उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.