बेगूसराय : कांग्रेस ने राफेल घोटाला को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलाया पुतला
पिंकल कुमार
बेगूसराय राफेल डील दलाली मामले और सीबीआई दफ्तर पर छापेमारी और कार्रवाई के विरोध में यूथ कोंग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर पैदल मार्च किया और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मांग की प्रधानमंत्री मोदी इस्तीफा दे.
इनके मुताबिक राफेल डील में जो बड़ी दलाली हुई है उस प्रकरण में बीजेपी और नरेंद्र मोदी की भूमिका उजागर होने वाली थी जिसको देखते हुए सीबीआई के अधिकारियों को तंग किया जा रहा है. कांग्रेस नेता अवनीश सिंह ने कहा कि देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी पर पूरे देश को नाज है और भरोसा है और आज उस एजेंसी को केंद्र सरकार अपने हिसाब से चलाना चाहती है. अब कांग्रेस का नारा है मोदी हटाओ सीबीआई बचाओ.
मौके पर अजीत कुमार पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बेगूसराय, प्रदेश महासचिव सुजीत कुमार, प्रखंड पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, गौतम कुमार अध्यक्ष मटिहानी विधानसभा, बमबम कुमार अध्यक्ष तेघरा विधानसभा अध्यक्ष, मोहम्मद शाहनवाज उपाध्यक्ष बेगूसराय विधानसभा, महासचिव रियाज आलम, जिला सचिव विक्रम कुमार, रंजीत कुमार एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.