बेगूसराय : जप्त देसी व विदेशी शराब का किया गया विनिष्टिकरण
नूर आलम
बेगूसराय के आदर्श थाना भवन चेरियाबरियारपुर के प्रांगण में रविवार को विभिन्न कांडो में जप्त देशी और विदेशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया.
जानकारी अनुसार उक्त शराब का विनिष्टिकरण अनुमंडलाधिकारी दुर्गेश कुमार एवं एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार की मौजूदगी में की गई. उक्त बाबत अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि चेरियाबरियारपुर थाना कांड संख्या-6/18 में जप्त रायल स्टैग विदेशी शराब के 76 कार्टुन में 180 एम एल के 3648 बोतल, कांड संख्या 52/18 में जप्त राॅयल जेनरल 750 एम एल के 62 कार्टुन में 744 बोतल,180 एम एल के 16 कार्टुन में 768 बोतल,कांड संख्या 155/18 में जप्त देशी शराब दो प्लास्टिक के गैलन में कुल 30 लीटर एवं कांड संख्या 163/18 में जप्त दो गैलन में 25 लीटर शराब का विनष्टिकरण किया गया. वहीं खोदाबंदपुर थाना कांड संख्या 14/18 मे जप्त रायल स्टैग के 750 एम एल के एक बोतल,375 एम एल के 12 बोतल एवं 180 एम एल के 43 बोतल तथा छौङाही ओपी कांड संख्या 170/18 में जप्त एक लीटर देशी महुआ शराब व कांड संख्या 169/18 में जप्त 19 लीटर शराब का विनष्टिकरण किया गया.
विनिष्टिकरण के दौरान मौके पर उत्पाद निरीक्षक एस के सिंह, अंचलाधिकारी राजीव रंजन चक्रवर्ती, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, खोदाबंदपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
Comments are closed.