Abhi Bharat

बेगूसराय : साक्षरता कर्मियों का सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित

नूर आलम

बेगुसराय में साक्षरता कर्मी महासंघ संयुक्त मोर्चा प्रखंड इकाई तेघरा द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन के तहत 20 जुलाई से 24 जुलाई पांच दिवसीय पदयात्रा में राजगीर से राजभवन तक में शामिल हुए तेघरा के साक्षरता कर्मियों का प्रखंड लोक शिक्षा समिति तेघरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष वैद्यनाथ महतो ने की.

वहीं संघ के प्रखंड संयोजक अशोक कुमार ने सम्मेलन में उपस्थित साक्षरता कर्मियों को संबोधित करते हुए कहां कि पांच दिवसीय 127 किलोमीटर की ऐतिहासिक पदयात्रा के माध्यम से समाज के हर एक वर्गों एवं सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों का व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है जो 31 मार्च के बाद सरकार की गलत नीति के वजह से 19000 साक्षरता कर्मी का जीवन नर्क से भी बदतर हो गया. जिस पीड़ा को पदयात्रा के माध्यम से जनता की अदालत से लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय तक साक्षरता कर्मियों ने गुहार लगाया. बिहार सरकार ने साक्षरता कर्मियों के द्वारा शिक्षा एवं जागरूकता को माध्यम बनाकर समाज के वंचित एवं अभिवंचित को मुख्यधारा मे लाने हेतु कर्मियों को संविदा का लॉलीपॉप दिखाकर दोहन करते रही. वही कार्यकर्ता को 7 वर्ष बाद रोड पर लाकर आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया. इस हालात में सरकार के इन गलत एवं जन विरोधी चेहरा को लेकर साक्षरता कर्मी बापू आपके द्वार के तर्ज पर बिहार के सभी घरों में सरकार की जनविरोधी एवं तानाशाही चेहरा से लोगों को अवगत कराएंगे. बिहार के बहुआयामी विकास के लिए साक्षरता जरूरी है सरकार को इस दिशा में प्रथम प्राथमिकता के तौर पर इसकी शुभारंभ करने की. अन्यथा बदहाल और बेजुबानों की रखवाली करने वाला साक्षरता कर्मी सरकार को वापस लाने का भी क्षमता रखती है.

समारोह में पदयात्रा में भाग लेने वाले 25 कार्यकर्ताओं को जिला पार्षद जनार्दन यादव एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति के अनुमंडल अध्यक्ष महेंद्र शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया.

You might also like

Comments are closed.